गौरीगंज: एकीकृत बागवानी विकास मिशन से अमेठी जिले में संरक्षित खेती से किसानों की आय बढ़ी, अन्य किसान हो रहे प्रेरित
जिलाधिकारी संजय चौहान के मार्गदर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के नेतृत्व में जिले में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत कृषकों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने एवं उनकी आय दोगुनी करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। सिंहपुर गांव निवासी किसान सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने योजना का लाभ लेकर संरक्षित खेती के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है।