लूनकरनसर: वार्ड नंबर 31 स्थित बंद घर में चोरों ने जेवरात, नगदी और नए कपड़े चोरी कर फरार हुए
लूणकरणसर कस्बे के वार्ड नंबर 31 स्थित बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया और घर में रखे जेवरात नगदी व नए कपड़े चुरा कर ले गए। घर के मालिक कालूराम सुवासिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वह परिवार सहित खेत में रहता है और घर के ताला लगा हुआ था। रविवार सुबह जब वह घर पहुंचा तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला और वारदात का पता चला।