चमोली: चमोली पुलिस की पैनी नज़र, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय लिखित परीक्षा के केंद्रों में
रविवार 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्रों पर सुबह से ही चमोली पुलिस पूरी सख़्ती और मुस्तैदी के साथ तैनात है हर परीक्षार्थी की सघन चेकिंग एवं फ्रिस्किंग कराई गई, ताकि कोई भी अनुचित साधन भीतर न जा सके। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया और पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए।