हुसैनाबाद: कर्पूरी मैदान में अतिक्रमण पर नगर पंचायत हुसैनाबाद सख्त, दो दिनों में हटाने का दिया अल्टीमेटम
हुसैनाबाद नगर पंचायत प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्पूरी मैदान में अवैध रूप से रखी गई अतिक्रमित सामग्रियों पर सख्त रुख अपनाया है। नगर पंचायत की निगरानी में मैदान में रखे गए गिट्टी एवं बालू को चिन्हित करते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि जिन व्यक्तियों अथवा संवेदकों का गिट्टी व बालू कर्पूरी मैदान परिसर में रखा हुआ है।