खैर: थाना खैर पुलिस ने की कार्रवाई, 225 टैट्रा पैक देशी शराब जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
Khair, Aligarh | Nov 10, 2025 आपको बता दे जनपद अलीगढ़ के थाना खैर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सौरभ पुत्र बृजमोहन निवासी कमालपुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ को 225 टैट्रा पैक अवैध देशी शराब सहित थाना क्षेत्र खैर से गिरफ्तार किया है। बरामदगी के आधार पर थाना पर मु0अ0सं0 802/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।"