नारनौल: गुवानी में बाबा गैबीराम राम मंदिर के पास पंचायती जमीन से भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण हटाया गया
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सचिन ने बताया कि उन्होंने पहले लोगों से अवैध कब्जों को स्वयं हटाने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने पर प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी। इसके बाद टीम द्वारा अवैध कब्जों को हटाया गया। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई रंजिश के तहत की गई है क्योंकि गांव में अन्य अवैध कब्जे भी हैं जिन्हें नहीं हटाया गया।