जहा एक शादी समारोह में 24 दिसंबर को एक महिला का बैग चोरी हो गया था पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुक़दमा दर्ज किया था वहीं पुलिस द्वारा लगातार जाँच पड़ताल की जा रही थी उसी दौरान CCTV कैमरे के आधार पर दो चोरो की शिनाख्त हुई जिसे पुलिस ने पकड़ा और उनसे माल भी बरामद किया थाना प्रभारी ने बुधवार 2 बजे बताया कनिष्क और सचिन को गिरफ़्तार किया है और उनसे माल बरामद किया