लक्सर: लक्सर के मेन बाजार में महिलाओं के लिए एक भी शौचालय नहीं, अंग्रेजी टाइम का बना रेलवे लक्सर जंक्शन भी है, महिलाएं परेशान
लक्सर बहुत पुराना शहर है। यहां अंग्रेजों के टाइम का बना रेलवे जंक्शन है। आसपास के करीब 60-70 गांवों के लोग सामान खरीदने यहां आते हैं। साथ ही भिक्कमपुर, भोगपुर, सुल्तानपुर, बसेड़ी, बहादरपुर, गोवर्धनपुर, खानपुर तथा कुड़ी भगवानपुर में छोटे कस्बे के दुकानदार भी होलसेल का सामान कस्बे से लेते हैं। नगर में हरिद्वार रोड फ्लाईओवर से लोको कालोनी, लक्सरी तक सबसे पुरान