सरदारपुर: देदला से फुलकीपाड़ा के बीच पुलिया पर बहे 7 वर्षीय बालक का शव 34 घंटे बाद मिला, पिता-पुत्र बह गए थे
Sardarpur, Dhar | Sep 22, 2025 ग्राम देदला रोड से फुलकीपाडा पीएम सड़क पर ग्राम पंचायत कोठडाकला के मजरे कुन्डालपाडा में शनिवार-रविवार दरमियान रात में पुलिया पार कर रहे बाइक सवार पिता-पुत्र बह गए थे। पिता गोकुल निनामा ने ने रात्रि में ही जैसे तैसे तैरकर अपनी जान बचा ली थी। लेकिन उनका 7 वर्षीय पुत्र आंनद बह गया था। 7 वर्षीय आंनद का शव मिल गया हैं।