मेघनगर वन परिक्षेत्र के राखड़िया बीट क्रमांक 75 में हुई गोकशी और गो हत्या के मामले में रविवार को वन विभाग ,राजस्व विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से 30 से 35 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाने की मुहिम शुरू की। इस दौरान संयुक्त टीम ने वन भूमि पर बने दर्जनों अस्थाई टप्पर (कच्चे मकानों) को 5 जेसीबी मशीनों की मदद से ढहा दिया।