भोटा: टियाले दा घट में सड़क हादसे में दो की मौत, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी गाड़ी, छह लोग थे सवार
जिला हमीरपुर के उखली के पास टियाले दा घट में सोमवार हुए एक सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। गाड़ी में छह लोग सवार थे। बताते हैं कि यह लोग समेला में आयोजित नवविवाहित बेटी के शादी समारोह से वापस अपने घर आ रहे थे और रास्ते गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज हमीरपुर लाया गया जहां दो लोगों की मौत हो गई।