श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ बड़ीसादड़ी द्वारा जैन दिवाकर गुरूदेव श्री चौथमलजी महाराज साहब की 148वीं जयंती पर पांच दिवसीय महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को महोत्सव के तहत ॐ शांति गौशाला में 1 क्विंटल गुड़, हरा चारा और पशु आहार डाला गया। साथ ही कबूतरों को दाना खिलाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को दूध व बिस्किट वितरित किए।