सिहोरा: सिहोरा में नवरात्रि और विजयदशमी पर्व के मद्देनज़र रैपिड एक्शन फोर्स ने नगर में निकाला पैदल मार्च
सिहोरा में शारदेय नवरात्रि विजयादशमी दशहरा त्योहार के दौरान कानून व व्यवस्था बनाए रखने के लिए भोपाल से रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) ने शहरभर में फ्लैग मार्च निकाला। गुरुवार सुबह 11 बजे सिहोरा थाना परिसर से शुरू हुआ यह पैदल मार्च पुराना बस स्टैंड, गोरी तिराहा, आजाद चौक, झंडा बाजार, महावीर चौक, मैंना कुआं, हरदौल मंदिर, बाबाताल होते हुए थाना परिसर पहुंचा।