उनियारा: उनियारा में एसडीएम ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली
Uniara, Tonk | Oct 15, 2025 उनियारा एसडीएम सोहन सिंह नरूका ने को विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। एसडीएम कार्यालय से बुधवार को दोपहर 2 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम सोहन सिंह नरूका ने सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की।बैठक में तहसीलदार प्रवीण सैनी , बीडीओ शंकर लाल , सीबीईओ मीना लसरिया, बीसीएमएचओ डॉ मनीष लोदी, विद्युत एईएनअजय सिंह, मेवराज मीणा आदि मौजूद रहे।