सिरसागंज: नगर के पालिका बाजार में चला सघन सफाई अभियान, सड़कों की धुलाई और नालियों की सफाई से बाजार चमक उठा
नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में सिरसागंज नगर पालिका परिषद ने एक सराहनीय कदम उठाया। शुक्रवार को पालिका बाजार स्थित पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में सघन सफाई अभियान चलाया गया, जिसके तहत नालियों की सफाई और सड़कों की पानी के प्रेशर से धुलाई कराकर साफ सफाई कराई गई। चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. गुरुदत्त सिंह ने स्वयं निगरानी करते हुए सफाई व्यवस्था की समीक्षा की।