पुष्पराजगढ़: डोला में भालू के आतंक से लोग परेशान, 13 वर्षीय किशोरी घायल
रविवार रात 9 बजे डोला में भालू ने हमला करते हुए 13 वर्षीय किशोरी को घायल कर दिया।भालू ने घर में घुसकर रागिनी राजभर को काटकर घायल कर दिया जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया है जहां चिकित्सालय में उसे 7 टांके लगाए गए हैं। भालू के प्रतिदिन घर में घुसकर हमला करने से लोग काफी परेशान हो गए हैं ।