कर्रा: तिमड़ा के देवान बगीचा में पारंपरिक पड़हा जतरा का आयोजन
Karra, Khunti | Oct 12, 2025 कर्रा प्रखंड के देवान बगीचा टिमड़ा में ग्राम सभा तिमड़ा व संयुक्त पड़हा संघ द्वारा पारम्परिक पड़हा जतरा का आयोजन किया गया. पारम्परिक पड़हा जतरा में विभिन्न गांव व खोड़हा मंडली से आये लोगों ने पारम्परिक वेशभूषा व ढोल मांदर के साथ पारम्परिक नृत्य प्रस्तुत करते नजर आए. वही पड़हा जतरा में बच्चों के लिए झूला, खिलौना, सिंगार, रंग-बिरंगी मिठाई, गुपचुप, चार्ट , फल-स