बालाघाट: बालाघाट कलेक्ट्रेट में टीएल बैठक: सीएम हेल्पलाइन, योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा
कलेक्टरेट सभाकक्ष में 1 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे हुई टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ ने विभिन्न विभागों के समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि एसडीएम तहसीलदार, जनपद सीईओ और नगरीय निकाय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के लंबित मामलों के निराकरण के निर्देश दिए।