पटियाली: पटियाली कस्बा के न्यू कॉलोनी में आवारा सांड ने तोड़ा बिजली का खंभा, जेई ने दूसरे स्थान पर लगवाया पोल
पटियाली कस्बा के मोहल्ला न्यू कॉलोनी हजरत अमीर खुसरो स्कूल के निकट आवारा सांड ने बिजली का खंभा तोड़ दिया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा न हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे विद्युत विभाग के अवर अभियंता नीरज गौड़ ने हाइड्रा बुलवाकर विद्युत कर्मियों से पोल को उसके निकट स्थान पर लगवाया, जिसके बाद विद्युत सप्लाई चालू की।