तिजारा: भिवाड़ी में तीन शातिर चोर गिरफ्तार, दिन में कचरा बिनने का काम और रात में चोरी, ₹5 लाख की ज्वैलरी बरामद
Tijara, Alwar | Sep 15, 2025 भिवाड़ी पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है,आरोपी समिति के फ्लैट्स में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।SHO देवेंद्र प्रसाद शर्मा ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि आरोपियों के कब्जे से करीब ₹500000 की जूलरी बरामद की गई है।आरोपियों की पहचान मोहम्मद सुकुर सेक,मोहम्मद बिलाल शेख और मोहर अली के रूप में हुई है।ये दिन में कचरा बिनने का काम करते थे और रात में चोरी।