भिनगा: थाना सिरसिया पर SDM और थाना प्रभारी की मौजूदगी में आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु पीस कमेटी की बैठक हुई
आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, मूर्ति स्थापना, विसर्जन, दशहरा, रामलीला एवं रावण दहन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाना सिरसिया में बैठक हुई। वहीं SDM भिनगा व थानाध्यक्ष सिरसिया द्वारा सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्ण एवं कानून -व्यवस्था बनाए रखते हुए त्योहारों को सम्पन्न कराने की अपील की गई।सभी ने आपसी सौहार्द, भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने हेतु प्रशासन को आश्वासन दिया।