बखरी: बखरी में नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन कराया, राजद-भाजपा के बागी उम्मीदवार भी मैदान में
बखरी में नॉमिनेशन के अंतिम दिन विभिन्न दल के प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किया। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के संजय पासवान तथा जन सुराज पार्टी से डॉक्टर संजय कुमार ने नामांकन किया तो वहीं पूर्व विधायक उपेंद्र पासवान, राम शंकर पासवान तथा किरण कुमारी तथा पशुपति पासवान ने भी नॉमिनेशन किया।