हुकुमगंज दुर्गा माता मंदिर में चोरी, दान पेटी ले गए चोर वाराणसी के हुकुलगंज स्थित दुर्गा माता मंदिर के अंदर चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोर मंदिर परिसर से दान पेटी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद बृजेश चंद श्रीवास्तव और पांडेपुर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।