शाजापुर: आईटीआई कॉलेज के छात्र ने लालघाटी थाने में एक लड़के पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई
ITIकॉलेज में पढ़ने वाले छात्र शिवम ने लालघाटी थाने में शिकायतI कर बताया किTIपरिसर में उसने अपने साथ पढ़ने वाले दोस्त से कॉलेज नहीं आने की वजह पूछने के लिए मोबाइल लगाया लेकिन मोबाइल देवकरण गुर्जर के पास था मैंने अपना दोस्त समझकर मोबाइल पर हंसी मजाक की इस पर देवकरण गुर्जर अपने दोस्तों के साथITIआया और मोबाइल कर मुझ पर खुद को गाली गलौच का आरोप लगाकर मारपीट की ।