पश्चिमी सिंहभूम जिला के प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. भारती मिंज के निर्देश पर सोमवार दिन के एक बजे चाईबासा स्थित एएनएम प्रशिक्षण स्कूल सभागार में तम्बाकू मुक्त युवा अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 15 प्रखंड के कुल 32 नवनियुक्त एमपीडब्ल्यू ने भाग लिया। इस दौरान तम्बाकू के दुष्प्रभाव व उससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई।