उदयपुर धरमजयगढ़: धरमजयगढ़ सहित रायगढ़ जिले में कुत्तों के बधियाकरण योजना की खुली पोल, शहर में लगातार बढ़ रहे डॉग बाइट के हादसे
रायगढ़ जिले में कुत्तों के बधियाकरण की योजना की विफलता और शहरी क्षेत्रों में कुत्तों के काटने की घटनाओं में वृद्धि के कारण चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। अधिकारियों का दावा है कि नगर निगम केवल खानापूर्ति कर रहा है,क्योंकि बधियाकरण का काम सीमित है और प्रभावी नहीं है।