राहे: राहे में स्कूली छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
Rahe, Ranchi | Oct 30, 2024 राहे प्रखंड के कई स्कूलों के बच्चों द्वारा बुधवार दिन के करीब 1 बजे को अपने पोषक क्षेत्र में मतदाता जागरुकता रैली निकाली। डोमनडीह प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल के विद्यार्थियों की जागरुकता रैली डोमनडीह स्कूल मैदान से निकलकर भगत सिंह चौक होते हुए स्कूल तक गई।