सूरतगढ़: संघर गांव के शराब ठेके के सेल्समैन से ₹2200 की नकदी लूटी, 3 लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम, केस दर्ज
सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव संघर में संचालित एक शराब ठेके से तीन युवक ₹2200 की नकदी और कागजात लूटकर फरार हो गए। इस संबंध में सेल्समैन देवीलाल ने सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस से शुक्रवार रात मिली जानकारी के मुताबिक घटना 5 जनवरी की है। जब सेल्समैन ठेका बंद कर सो गया। रात करीब 1 बजे 3 युवक बाइक पर आए और उससे नकदी और पेनकार्ड लूटकर फरार हो गए।