नरपतगंज: नरपतगंज के पूर्व विधायक जनार्दन यादव को मिला जनसुराज पार्टी का सिंबल, त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना
नरपतगंज के पूर्व विधायक जनार्दन यादव को जनसुराज पार्टी के द्वारा सिंबल दिया गया है। सिंबल मिलने के बाद नरपतगंज विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना दिखाई पर रहा है । मालूम हो की जनार्दन यादव नरपतगंज से पूर्व में चार बार विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।