जारी प्रखंड सहित गुमला जिले में नन्हे बच्चों की सेहत, सुरक्षा और मुस्कान को संवारने के उद्देश्य से हैबिट चेंज अभियान के दूसरे चरण का कार्यक्रम पुनः आरंभ कर दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शाम के छह बजे बताया गया कि यह अभियान अट्ठाईस जनवरी से दोबारा शुरू किया गया है।