बंजरिया: जनेरवा से बुढ़वा जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने शुक्रवार को रोक दिया
जनेरवा से बुढ़वा जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने शुक्रवार दस बजे रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि एजेंसी सड़क को लेबल में नही बना रही है। जहां गढ्ढा है वहाँ पर मिट्टी डाल दी है जिससे कीचड़ हो गया है। कीचड़ वाली जगह पर एजेंसी जीएसबी डालकर रोलिंग करे। उसके बाद ढलाई 8 इंच करे नही तो कार्य नही होगा। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो में यह सड़क मजबूत बनना चाहिए।