सिकंंदराबाद: चोला थाना क्षेत्र में हरे पेड़ काटने पर एफआईआर दर्ज, स्थानीय निवासी की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच
चोला थाना क्षेत्र के नवादा गांव में हरे पीपल के पेड़ को काटने के आरोप में पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। नवादा निवासी सत्यप्रकाश ने राम कुमार और अनुज के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि राम कुमार और अनुज ने अपनी सुविधा के लिए एक पुराने और हरे-भरे पीपल के पेड़ को काट दिया। इस घटना को लेकर गांव में काफी विरोध प्रदर्शन हुआ।