धनबाद/केंदुआडीह: सुगिया डीह दास टोला के ग्रामीणों ने श्मशान घाट पर अतिक्रमण का विरोध जताया
सुगिया डीह दास टोला के ग्रामीणों ने श्मशान घाट पर अतिक्रमण का विरोध किया। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोग श्मशान घाट की जमीन पर जेसीबी मशीन लगाकर प्लॉटिंग कर रहे हैं। उन्होंने अतिक्रमण रोकने की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर अतिक्रमण नहीं रुका तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।