चम्बा: भारी भूस्खलन के कारण चम्बा-खज्जियार मार्ग 3 घंटे रहा बंद
Chamba, Chamba | Sep 17, 2025 चम्बा- खज्जियार मार्ग पर भटालवां मंदिर के समीप भारी भूस्खलन होने से मंगलवार देर रात करीब 3 घंटे वाहनों की आवाजाही ठप्प रही। मार्ग अवरुद्ध होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और लोग मार्ग खुलने का इंतजार करने लगे। वहीं, सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की दो जेसीबी मौके पर पहुंची और दोनों छोर से मार्ग बहाली का कार्य आरंभ किया।