सीकरी थानाधिकारी मुकेश कुमार बताया गया कि दिनांक 29 नवम्बर को गांव पचलेरी निवासी आहान पुत्र शाहिद ने मामला दर्ज कराया कि उसके पड़ोसी से शेकुल, आदिल आदि आए और उसके साथ मारपीट की तथा उस पर जानलेवा हमला कर दिया।पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पचलेरी रोड से आरोपी शेकुल पुत्र सम्मन को गिरफ्तार किया कानूनी कार्रवाई शुरू की।