अलीराजपुर: जोबट में चमारवेगड़ा मार्ग अब बनेगा 'बाबा देव मार्ग', रहवासियों ने किया नामकरण
अलीराजपुर जिले के जोबट में नगर के ऐतिहासिक चारभुजा चौराहा से होकर गुजरने वाला चमारवेगड़ा मार्ग अब अपनी नई पहचान के साथ जाना जाएगा,नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर रविवार शाम 4:00 के लगभग स्थानीय रहवासियों और सनातन बंधुओं ने इस मार्ग का नाम बदलकर “बाबा देव मार्ग” कर दिया। नामकरण समारोह पूरी धार्मिक आस्था और विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ।