कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड अंतर्गत खड़ौदा जंगल क्षेत्र में डीएमएफ (जिला खनिज न्यास) मद से बन रही पुलिया भ्रष्टाचार की एक और भयावह मिसाल बनकर सामने आई है। लगभग 20 लाख रुपये की स्वीकृत लागत वाला यह निर्माण कार्य कथित तौर पर ठेकेदार–इंजीनियर–एसडीओ की मिलीभगत से सिर्फ 8 से 10 लाख रुपये में निपटाने की तैयारी में है.