दमोह: चरयाई बाजार स्थित चंद्रा एंड संस ट्रेडर्स पर जीएसटी टीम का छापा, कर चोरी की मिली थी शिकायत
Damoh, Damoh | Sep 17, 2025 दमोह GST एवं वाणिज्यकर विभाग की टीम मंगलवार रात 9 बजे चरयाई बाजार स्थित चंद्रा एंड संस ट्रेडर्स पर छापेमार कार्यवाही करने पहुंची जहां से रिफाइंड आइल में लाखों के कर चोरी की शिकायत प्राप्त होने के बाद सागर एवं दमोह को टीम में संयुक्त कार्यवाही को अंजाम दिया। बाजार में कार्यवाही से हड़कंप मच गया। वाणिज्यकर अधिकारी राजेश ठाकुर ने बुधवार सुबह 8 बजे जानकारी दी।