सूरतगढ़ सर्किल के राजियासर थाना मे एक बस के चालक परिचालक से हुई मारपीट को लेकर मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस से सोमवार रात इस संबंध मे जानकारी मिली। बताया कि इसे लेकर बीकानेर के छतरगढ़ निवासी विजय कुमार की ओर से रिपोर्ट दी गई है। जिसमे बताया कि रविंद्र, श्रवण, रिंकू और 4-5 अन्य लोगों ने 2DO के पास उसकी बस के शीशे तोड़ दिए और ड्राइवर कंडक्टर से मारपीट की।