आलापुर: महिला प्रधानाचार्य की शिकायत पर मदरसा प्रबंधक गिरफ्तार, आरोपी ने संपत्ति के लिए रची साजिश का आरोप लगाया
महिला प्रधानाचार्य की शिकायत पर दर्ज मानसिक और शारीरिक शोषण के मुकदमे में आरोपी मदरसा प्रबन्धक को राजेसुल्तानपुर पुलिस ने मंगलवार दिन में 3 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला का आरोप है कि मदरसा प्रबंधक ने उसे अपने विद्यालय में बतौर प्रधानाचार्य नियुक्त किया था लेकिन वेतन मांगने पर निकाह करने का दबाव बनाते हुए घर में घुसकर शारीरिक शोषण किया।