फतुहा: नवरात्र पर कलश स्थापना के लिए नालंदा से कलश यात्रा फतुहा त्रिवेणी संगम घाट पहुंची
Fatwah, Patna | Sep 22, 2025 नवरात्र पर कलश स्थापना को लेकर नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के भतहर गांव से सैकड़ो श्रद्धालुओं ने कलश यात्री यात्रा में शामिल होकर त्रिवेणी संगम गंगा घाट पहुंचे है। विधि विधान के साथ कलश पात्र में जल भरकर भतहर गांव के लिए रवाना हो गए हैं। आयोजको ने बताया कि भतहर गांव में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना को लेकर पूजा पंडाल में कलश स्थापित कर नवरात्र होता है।