चित्तौड़गढ़: सालवी समाज की पुठोली में बैठक में मृत्यु भोज में मिठाई-दौरा प्रथा बंद करने का निर्णय लिया गया
सालवी समाज पंच मेवाड़ा सुधार समिति चौखला चंदेरिया की पुठोली स्थित लालबाई फूलबाई धर्मशाला में प्रत्येक अमावस को होने वाली बैठक इस बार शनिवार को आमसभा के रूप में हुई जिसमें सैंकड़ों की संख्या में समाजजनों ने भाग लियाl संगठन की जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार सभी पंचों ने तीन मुख्य प्रस्तावों पर एकमत होकर सहमति दी।