संभल: हयात नगर और मंडी समिति की दुकानों पर खाद के लिए हाहाकार, किसान सुबह से लंबी लाइन में भटक रहे
किसानों को इन दिनों खाद के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ज़िले की विभिन्न समितियों पर किसान सुबह से ही खाद लेने के लिए लंबी-लंबी लाइन में लगे नज़र आते हैं, लेकिन घंटों इंतज़ार के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही।गाँव-गाँव के किसान अब खाद की गाड़ी आने का इंतज़ार कर रहे हैं — उम्मीद बस इतनी है कि फसल सीज़न से पहले खाद मिल जाए। बृहस्पतिवार 5:30 बजे