मढ़ौरा: मढ़ौरा बाजार में घंटों लगा रहा सड़क जाम
Marhaura, Saran | Oct 16, 2025 विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए पहुंचे प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के कारण गुरुवार को मढ़ौरा बाजार में घंटो सड़क जाम की समस्या बनी रही वहीं पुलिस बल के जवान वाहनों सुचारू करवाने में लगे रहे। गुरुवार की दोपहर एक बजे से मढ़ौरा मुख्य बाजार से धेनुकी चौक तक सड़क जाम लगी रही जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।