जोकीहाट: जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में बहुकोणीय मुकाबला हुआ, बनी हाट सीट
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र इस बार सुर्खियों में है। यह सीट इस बार "हॉट सीट" के रूप में उभर कर सामने आई है, जहां पारिवारिक मुकाबला राजनीति के साथ दिलचस्प मोड़ लेता दिखाई दे रहा है।राजद से शाहनवाज आलम मैदान में हैं, जबकि जन सुराज पार्टी ने उनके भाई शरफराज आलम पर दांव लगाया है।