आठनेर: नगर सहित ब्लॉक के 135 बूथों पर बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा, जनप्रतिनिधियों ने किया अभियान का शुभारंभ
Athner, Betul | Oct 12, 2025 आठनेर नगर सहित ब्लांक के 135 बूथ केंद्रों पर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को प्लस पोलियो की दो बुंद दवा पीलाई गई नगर के मुख्य बस स्टैंड पर प्लस पोलियों के बूथ पर अभियान का शुभारंभ खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सचिन आहतकर, विधायक प्रतिनिधि मनोज जगताप नगर परिषद उपाध्यक्ष विनय जितपुरे सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।