पीएमश्री आदर्श कन्या शाला के 7दिनों के NSSशिविर का समापन कोसमी में गुरुवार को 5 बजे किया गया। समापन कार्यक्रम में परासिया नगर पालिका के अध्यक्ष विनोद मालवीय ने प्रमाण पत्रों का वितरण किया। उन्होंने छात्राओं से कहा कि जो सीखा है उसे भविष्य में लक्ष्य बनाकर सफलता प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल करे। उन्होंने आटो चालक से नगर पालिका अध्यक्ष तक के सफर को बताया।