ग्वालियर गिर्द: सबसे पुरानी राक्सी टॉकीज को बेचने वाले को 5 साल की जेल, करोड़ों की प्राइम लोकेशन की है जमीन
शहर की सबसे पुरानी रॉक्सी टॉकीज की वेश कीमती जमीन को बेचने के मामले में पुलिस ने रुस्तम भरूचा को 5 साल की सजा से दंडित किया है और उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।दोषी रुस्तम पर ये आरोप सिद्ध पाया गया है कि उसने फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी का सहारा लेकर अपनी पत्नी सहित 3 अन्य महिलाओं के नाम पर जमीन बेचकर धोकाधड़ी की है। यह जमीन की कीमत करोड़ों में है।