छीपाबड़ोद: छीपाबड़ौद में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न
छीपाबडौद। आई आई एफ एल फाउण्डेशन एवं सृष्टि सेवा समिति द्वारा संचालित सखियों की बाड़ी बालिका शिक्षा केन्द्रों की दक्षाओ का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन अग्रवाल धर्मशाला छीपाबडौद में हुआ। इस प्रशिक्षण में 50 दक्षाओं ने भाग लिया, जिसमें हिन्दी विषय में प्रदीप, अंग्रेजी में अमित गणित में अभिषेक एवं पर्यावरण विषय में सादाब ने बारीकी से गतिविधियों के द्वार