अकलतरा: अकलतरा के पंजाब नेशनल बैंक के ATM से 57 हजार की लूट, CCTV में 1 बदमाश हुआ कैद, रुपये रिफिल करते वक्त हुई घटना
दरअसल, अकलतरा के पंजाब नेशनल बैंक के ATM में बैंक की 2 महिला कर्मचारी रुपये रिफिल कर रही थी। उसी समय गमछा बांधे 2 बदमाश, 57 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें 1 बदमाश CCTV कैमरे में कैद हुआ है। मामले में अकलतरा पुलिस बदमाशों की पतासाजी में जुटी हुई है। नगर में लगे सीसीटीवी फुटेज, पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं।